Hindi Motivational Quotes and Thoughts - ये बातें जल्दी जान ले।

दोस्तो आज हम आपके लिए बेस्ट Hindi Motivational Quotes and thoughts लेकर आये है जिसे पढ़कर आप अपने मंज़िल के रास्ते को आसान और सुगम बना सकते है।


                       जो आपकी उम्मीदो पर खड़ा न उतरे उससे उम्मीद रखना छोड़ दो

          अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है



 जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।



जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो
जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि
यह अपने समय पर ही चमकते है।



दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।



किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।



मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।




समझदार इंसान वो नहीं होता जो
ईंट का जवाब पत्थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है जो फेंकी हुई र्ईंट से
आशियॉं बना लेता है।




जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं!



जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।



अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है पर
कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है



पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना
इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।



कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है।



ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता चलता।



खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए तो भी
उसकी क़ीमत कम नहीं होती है।



अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो
जितना दवाइयों पर रखते हो
बेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फ़ायदे के लिए होंगे।



जिंदगी एक बार मिलती है यह बात बिल्कुल गलत है
मौत एक बार मिलती है जिंदगी हर रोज मिलती है।


English Version Also Available:

Who does not stand up to your expectations, give up hope



           Keep your goal high and don't stop until
Until you achieve it



Who have the ability to walk alone,
A day convoy is behind them.



Don't compare yourself to anyone in life
Like the moon and the sun cannot be compared to anyone because
It shines on its own time.



There are two types of people in the world
One who changes himself according to the world
And others who change the world according to themselves.


Better to fall into one's feet than to succeed
Determine to become something by walking on your feet.




Work so quietly that success will make a noise.


Intelligent person is not what
The brick responds to the stone,
A sensible person is one who is thrown by a brick



Builds weapons
With no hope
Often the same people do wonders!



The greatest happiness in life is to do that work
What people say that you cannot do.



Be good with good not bad with bad
Because diamonds can be cut with diamonds but
Mud can't clear mud



New leaves do not fall on the tree
In the same way without the hassle and difficulty
Human good days do not come.



Have to do something different,
So stand out from the crowd,
The crowd gives courage,
But the identity snatches away.


If there is no bad time in life, then the non-hidden people
And the hidden ones in the garage are never revealed.



Make yourself like a gold coin,
Which even if it falls into the drain
It does not cost less.



Trust your loved ones equally
As much as on medicines
Of course it will be slightly bitter but for your benefit.



Life is wrong once you get it
Death meets once, life meets every day.

Post a Comment

0 Comments